इब्न-ए-इंशा ज़िन्दगी : इब्न-ए-इंशा एक मशहूर पाकिस्तानी वामपंथी उर्दू कवि एवं व्यंग्यकार थे. आप का जन्म 15 जून 1927ई० को भारत के पंजाब सूबे के जालंधर ज़िले के फिल्लौर नाम के क़स्बे में हुआ था. आप का असली नाम शेर मुह़म्मद ख़ान था लेकिन अदबी दुनिया में आप अपने कलमी नाम इब्ने इंशा से मशहूर हुए. आप के पिताजी मूलतः राजस्थान(भारत) के रहने वाले थे. भारत पाकिस्तान विभाजन के बाद आप पाकिस्तान के कराची शहर में रहने लगे थे. आप ने बी०ए० की डिग्री 1944ई० में पंजाब यूनिवर्सिटी और एम०ए० की डिग्री 1953ई० में यूनिवर्सिटी ऑफ़ कराची से प्राप्त की. आपने रेडियो पाकिस्तान के साथ साथ कई राष्ट्रीय संस्थाओं में काम किया और कुछ समय संयुक्त राष्ट्र में भी काम किया. आपने तुर्की, फ्रांस, इंग्लैंड, थाईलैंड, चीन, ईरान, मलेशिया, हांगकांग आदि बहुत से देशों का ...
Read biography of great men