Skip to main content

Khwaaja Haidar Ali 'Atish': the Urdu Poet (in Hindi)



         -ज़िन्दगी:
ख़्वाजा ह़ैदर अली 'आतिश' का मुक़ाम लखनऊ स्कूल के शायरों में बहुत अहम है. आप दिल्ली के स़ूफ़ी ख़ानदान से ताल्लुक़ रखते थे. कहा जाता है कि आप के पूर्वज बग़दाद (ईराक़) से आकर दिल्ली में बस गए थे. आपके पिता ख़्वाजा अ'ली बख़्श एक स़ूफ़ी संत थे जो नवाब शुजाउद्दौला के ज़माने में दिल्ली से आकर अवध की राजधानी फ़ैज़ाबाद में बस गए थे. यहीं पर 1778 में मुग़ल पुरा मोहल्ले में आप की पैदाइश हुई थी. आपका बचपन फ़ैज़ाबाद की गलियों में ही बीता और आप की प्रारंभिक शिक्षा मदरसे में हुई लेकिन आपके सर से बाप का साया आपके बचपन में ही उठ गया था, जिसकी वजह से आप की शिक्षा दीक्षा स़ही त़रह से न हो पाई थी और आप के मिज़ाज में तेज़ी आ गई थी.
शुरू में रोज़गार के लिए आपने कई काम आज़माएं लेकिन किसी में आप का मन न लगा. कोई अंदरुनी त़ाक़त थी जो आप को शुरू से ही शेरो शायरी के लिए प्रेरित करती थी. आप तलवार बाज़ी में भी बहुत माहिर थे और अपनी इस प्रतिभा के कारण आप फ़ैज़ाबाद के नवाब मुह़म्मद तक़ी ख़ान के तलवारबाज़ों में शामिल हो गये. नवाब तक़ी ने आपके अंदर छुपे हुए शायराना हुनर को पहचाना, और आपकी  ह़ौसला अफ़ज़ाई भी की, उन से ह़ौसला पाकर आप शेरो शायरी लिखने लगे, उस वक़्त शुरू में आप का तख़ल्लुस़ (क़लमी नाम) 'मौलाई' था.
1806 में 29 साल की उम्र में नवाब तक़ी की इमा पर आप फ़ैज़ाबाद से लखनऊ आकर बस गए जो उस वक़्त उर्दू अदब का बहुत अहम मरकज़ था, लखनऊ बहुत से मशहूर शायरों की जगह थी जैसे मीर तक़ी 'मीर', 'नासिख़', 'इंशा', क़तील वग़ैरह. यहां आकर आप मुस़हफ़ी के शागिर्द बन गए जो उस वक़्त लखनऊ के बहुत ही मुअज़्ज़िज़ शायर थे, मुस़हफ़ी के एक बहुत ऊँचे दर्जे के शायर होने के बाद भी गिरोहबन्दी की वजह से उनको वहाँ वह मुक़ाम नहीं मिल पा रही था जिसके वह ह़क़दार थे. उस्ताद के अन्दर दबी आतिश उनके शागिर्द के ज़रिये फूट कर बाहर निकली, यहाँ से हैदर अली ने अपना तख़ल्लुस़ 'मौलाई' से बदल कर 'आतिश' कर लिया और अपने उस्ताद का नाम ज़माने भर में रौशन किया. फैज़ाबाद में आप फ़ारसी ज़बान में भी लिखते थे लेकिन लखनऊ में आने के बाद आप उर्दू में ही लिखने लगे साथ ही अपनी अधूरी शिक्षा दीक्षा भी पूरी की.
लखनऊ में बहुत जल्दी ही आप का शुमार चोटी के शायरों में होने लगा, लोग आपको 'नासिख़' की टक्कर का शायर मानने लगे. लखनऊ आने के कुछ वक़्त बाद ही नवाब तक़ी का इंत़का़ल हो गया था जिसके बाद आपने फिर किसी नवाब की मुलाज़मत नहीं की और न ही दरबारी शायर बने बल्कि आज़ाद रहकर ही लिखना पसंद किया. दरबारी शानो शौकत ने आप को कभी प्रभावित नहीं किया आप का मिज़ाज फ़क़ीराना ही रहा. कम आमदनी के बाद भी आपने अपने स्वभिमान को गिरने नहीं दिया, जिससे एक बार रिश्ता जोड़ा तो फिर मौत के बाद भी उसका बदल न किया. एक पुराना सा मकान ख़रीद लिया और उसी के बाहर बैठे रहते कोई ग़रीब दरवाज़े पर आ जाता तो उसे पास बिठाते उस से बातचीत करते लेकिन कोई अमीर आता तो उसे भाव न देते. ऐसे ही फ़क़ीराना अंदाज़ में ज़िंदगी गुज़ार दी लेकिन कभी किसी के आगे हाथ न फैलाया कुछ रुपए महीने लखनऊ के नवाब भेज देते उसी पर गुज़ारा करते कभी कभी फ़ाक़ा करने की भी नौबत आ जाती बाद में शागिर्दों को पता चलता तो भाग कर खाना लेकर आते और शिकायत करते कि उनसे ख़िदमत क्यों नहीं ली. आपने शादी भी की और एक बेटा और एक बेटी हुई. एक तलवार हमेशा आपकी कमर पर बंधी रहती और घर के बाहर एक घोड़ा भी हमेशा खड़ा रहता.
'नासिख़' आप के प्रतिद्वंदी शायर थे लेकिन उनसे आपको बेहद मुह़ब्बत थी कि उनके इंतिक़ाल के बाद अपने लिखना छोड़ दिया था. लोग आपको 'ग़ालिब' और 'मीर' के बाद महानतम शायर मानते हैं. गुलज़ारे नसीम के रचना करने वाले महान शायर दयाशंकर 'नसीम' आप ही के शागिर्द थे. अन्तिम समय में आपकी आँख की रौशनी जाती रही थी. आपकी वाफ़ात 1847 को लखनऊ में हुई, और आपको चढ़ाई माधो लाल स्थित आप ही के घर पर दफ़न किया गया. दोस्त मीर अली ख़लील ने आपका कफ़न दफ़न किया और आपके बाद आपके परिवार की सरपरस्ती भी की.

काम:
उर्दू अदब के फ़रोग़ देने में ख़्वाजा ह़ैदर अ'ली आतिश का किरदार बहुत अहम रहा है, आपने फ़ारसी में भी लिखा है, लेकिन आपके फ़ारसी का कलाम ज़्यादा सामने नहीं आया है. आपकी ज़ुबान बहुत जानदार रही है और अपनी शायरी में आपने प्रचलित कहावतों और मुहावरों का प्रयोग कसरत से किया है, शायरी में इस्तेमाल उनकी कुछ कहावतें आज तक आम बोलचाल में बोली जाती हैं. शायरी में बहर (छन्द) की पाबन्दी का खास ख़्याल रखते थे. अपनी शायरी में आपने जज़्बातों का इज़हार बढ़ी शिद्दत से किया है लेकिन आपके जज़्बातों में बनावटी पन नहीं था बल्कि उसमें सच्चाई की झलक मिलती थी, ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि उनमें जज़्बातों को जबरदस्ती ठूँसा गया है. ज़बान की नरमी और अल्फ़ाज़ों की बन्दिश ने आपके कलाम को बेमिसाल  बना दिया है.
लखनऊ में जहां आप रहते थे वहां आप के घर के पीछे जंगल था, आप अक्सर टहलते हुए जंगल की तरफ निकल जाते और वहां एकांत में घंटों ग़ौर व फ़िक्र करते रहते थे. यही फ़िक्र आपकी शायरी में भी नज़र आती है. आपके कलाम की एक और ख़ास़ बात ये थी कि उसमें पल पल बदलते हुए मूड को दिखाया गया है, कभी अध्यात्मिक, कभी गंभीर, कभी रोमांटिक, कभी सूफ़ियाना और कभी रंगीन मिज़ाज, ये सभी चीज़ें एक ही जगह देखने को मिल जाती. आप इंसानी प्रेम को गहराई से समझते थे और अपनी शायरी में प्रेमी और प्रेमिका के मिलन को बिल्कुल अलग तरह से दिखाने की कोशिश की है.
इमाम बख़्श नासिख़ उस ज़माने के जाने माने शायर थे जिनकी अदबी दुनिया में बड़ी इज़्ज़त थी, आप ने जब अदबी दुनिया में क़दम रखा तो जल्द ही लोग आपको उनकी टक्कर का शायर मानने लगे। नासिख़ की तरह आप के भी सैकड़ों शागिर्द बन गए आप दोनों में शायराना नोक झोंक होने लगी. एक दूसरे के मुकाबले में एक से बढ़कर एक शेर कहे गए. आतिश और नासिख़ का वह दौर उर्दू अदब का सुनहरा दौर माना जाता है जब आप दोनों के मुकाबले की वजह से बहुत उम्दा और लाफ़ानी कलाम वजूद में आए. आप उनके हम मुक़ाबिल शायर बन गए थे और बाद में शायद उनसे भी आगे निकल गए थे, लेकिन आप का नासिख़ से मुक़ाबला  केवल शायरी तक ही था निजी ज़िन्दगी में आप दोनों अच्छे दोस्त थे यहां तक नासिख़ की मौत के बाद आप ने शायरी लिखना ही छोड़ दिया था आप का कहना था अब किसके लिए लिखे और लिखे भी तो उनकी शायरी का जवाब कौन देगा.
आप ने कभी शाही दरबार से जुड़ने की कोशिश नहीं की वजह ये थी कि आप को शानो शौकत की बनावटी ज़िंदगी से चिढ़ थी बल्कि हमेशा सादा जीवन जीना ही पसंद किया इसका इससे बड़ा सबूत और क्या होगा कि शाही दरबार से बुलावा आने के बाद भी आप नहीं गए जिसकी वजह से आप को बाद में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा, आप एक तरह से टूट गए और ये टूटन आप की शायरी में भी झलकती है जिसकी वजह से आपकी शायरी को एक नई परवाज़ मिलती है, लेकिन आप ने हालातों से समझौता करने के लिए अपना मिज़ाज कभी नहीं बदला. आप अपने पीछे दो दीवान छोड़ गए जो आपकी बुलंद व बाला शायरी के सच्चे गवाह हैं:
(1) कुल्लीयाते ख़्वाजा ह़ैदर अली आतिश,
(2) दीवाने आतिश.

अहम ग़ज़लें:
☆ ग़ैरत-ए-महर रश्क-ए-माह हो तुम...
☆ दिल लगी अपनी तेरे ज़िक्र से किस रात न थी...
☆ है जब से दस्त-ए-यार में साग़र शराब का...
☆ हसरतए जल्वाए दीदार लिए फिरती है...
☆ हुबाब आसा में दम भरता हूँ तेरी आश्नाई का...
☆ ये आरज़ू थी तुझे गुल के रुबरू करते... (Read Ghazal)
☆ दिल की कुदूरतें गर इंसाँ से दूर हों...
☆ आशिक़ हूँ मैं नफ़रत है मेरे रंग को रू से...
☆ ज़िंदे वही हैं जो कि हैं तुम पर मरे हुए...
☆ ये जुनूँ होते हैं सहरा पर उतारे शहर से...
☆ ऐ सनम जिस ने तुझे चाँद सी सूरत दी है ...
☆ वो नाज़नीं ये नज़ाकत में कुछ यगाना हुआ...
☆ ऐसी वहशत नहीं दिल को कि सँभल जाऊँगा...
☆ ये किस रश्के मसीहा का मकां हैं...
☆ बर्क़ को उस पर अबस गिरने की हैं तैयारियाँ ...
☆ बलाए जाँ मुझे हर एक ख़ुश जमाल हुआ...
☆ चमन में शब को जो वो शोख़ बे-नक़ाब आया...
☆ दहन पर हैं उन के गुमाँ कैसे कैसे...
☆ वहशी थे बूए गुल की तरह इस जहाँ में हम...
☆ दीवानगी ने क्या क्या आलम दिखा दिए हैं...
☆ वहशत-ए-दिल ने किया है वो बयाबाँ पैदा...
☆ बाज़ार-ए-दहर में तेरी मंज़िल कहाँ न थी...
☆ हुस्नए परी इक जल्वाए मस्ताना है उस का...
☆ इंसाफ़ की तराज़ू में तौला अयाँ हुआ...
☆ नाज़ ओ अदा है तुझ से दिल आराम के लिए...
☆ नाफ़हमी अपनी पर्दा है दीदार के लिए...
☆ हुस्न किस रोज़ हम से साफ़ हुआ...
☆ शब-ए-वस्ल थी चाँदनी का समाँ था...
☆ सुन तो सही जहाँ में है तेरा फ़साना क्या...
☆ फ़रेबए हुस्न से गबरू मुसलमाँ का चलन बिगड़ा...
☆ पिसे दिल उस की चितवन पर हज़ारों...
☆ जौहर नहीं हमारे हैं सय्याद पर खुले...
☆ आइना ख़ाना करेंगे दिल-ए-नाकाम को हम...
☆ आख़िर कार चले तीर की रफ़्तार क़दम...
☆ मौत मांगू तो रहे आरज़ू ए ख़्वाब मुझे...
☆ मगर उसको फ़रेब नरगिसे मस्ताना आता है...
☆ क्या क्या रंग न तेरे तलबगार ला चले...
☆ कोई अच्छा नहीं होता है बुरी चालों से...
☆ कौन से दिल में मुहब्बत नहीं जानी तेरी...
☆ काम हिम्मत से जवां मर्द अगर लेता है...
☆ सूरत से बेहतर उसकी, सूरत नहीं है कोई...
☆ ख़ार मतलूब जो होवे तो गुलिस्तां मांगो...
☆ जोश व ख़रोश पर है बहारे चमन हनोज़...
☆ रुख़ व ज़ुल्फ़ पर जान खोया क्या...
                          ●●●

Comments

Popular posts from this blog

Insha Allah Khan: One of greatest Indian poet (in Urdu)

    ۔                                                انشاء اللہ خاں  انشؔاء زندگی:      سید انشاء اللہ خاں انشؔاء اپنے زمانے کے نامور شعراء میں تھے۔ آپ کے والد میر ماشااللہ خان صاحب تھے۔ جو ایک جانے مانے حکیم تھے۔ ان کے بزرگ نجف اشرف کے رہنے والے تھے جو عراق میں بغداد سے قریب 160 کیلومیٹر واقع ایک شہر ہے۔ یہ لوگ مغلیہ عہد میں وہاں سے ہندوستان  تشریف لائے۔ کئی پشتیں بادشاہوں کی سرپرستی میں گزارنے کے بعد جب مغل حکومت کا  زوال آیا تو ماشاء اللہ خان دہلی چھوڑ کر بنگال کے مرشد آباد شہر چلے گئے تھے جہاں ماشا اللہ خان کو نواب سراج الدولا نے اپنے دربار میں لے لیا۔ دسمبر 1752ء میں مرشد آباد میں ہی انشؔاء کی پیدائش ہوئی تھی۔ شاہ عالم دوم کے وقت میں انشؔاء اللہ خاں دلّی آ گئے تھے۔ 1780ء میں آپ مرزا نجف بیگ کی فوج میں شامل ہو گئے لیکن آپ کی شاعرانہ صلاحیتوں کی وجہ سے جلد ہی آپ کی پہنچ شاہی دربار تک ہو گئی۔ شاہ عالم دوم نے اُنہیں خ...

Bashir Badr: The Urdu Shayar (in Hindi)

- बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फासला रखना, जहाँ दरया समंदर से मिला दरया नहीं रहता.                                       —बशीर बद्र बशीर ब द्र  ज़िन्दगी:       उर्दू के महान शायर डॉक्टर बशीर  बद्र का जन्म 15 फरवरी 1935 ई०  को  फैजाबाद में हुआ था, जो इस वक़्त भारत में उत्तर प्रदेश के ज़िला अयोध्या का एक शहर है. आप की तालीम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से हुई थी. आप की बीवी राहत बद्र हैं और आपके तीन बेटे नुसरत बद्र, मासूम बद्र, तैयब बद्र और एक बेटी सबा बद्र हैं. अपनी तालीम के दौरान आप अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के इलाक़े में रहते थे. बाद में आप  मेरठ में भी कुछ वक़्त रहे हैं जब दंगों में आपका घर जल गया था. इसके बाद कुछ वक़्त दिल्ली में रहे और फिर भोपाल में आप मुस्तकिल तौर पर बस गए.  मौजूदा वक़्त में आप दिमाग़ की बीमारी डिमेंशिया से गुज़र रहे हैं और अपने शायरी का जीवन की आप को याद नहीं है. काम:       भारत म...

Akbar Allahabadi: the Urdu Poet (in Urdu)

۔              تمہیں اس انقلاب  دہر کا  کیا غم   ہے  اے  اکبرؔ ،           بہت نزدیک ہیں وہ دن کہ تم ہوگے نہ ہم ہوں گے۔                                               ـ اکبر الٰہ آبادی                               اکبر الٰہ آبادی زندگی :      سید اکبر حسین رضوی، اکبر اللہ آبادی کے نام سے جانے جاتے تھے۔ آپ ایک مشہور اور معروف ہندوستا نی اردو شاعر تھے جو خاص طور پر اپنی تنزیہ اور تنقیدی شاعری کے لئے جانے جاتے تھے۔ آپ کی پیدائش 16 نومبر 1846ء کو الٰہ آباد کے قریب ایک گاؤں میں ہوئی تھی۔ تب ملک میں انگریزوں کی حکومت تھی۔ آپ نے اپنی ابتدائی تعلیم مدرسہ میں حاصل کی جو اس وقت زیادہ تر مسلمان بچوں کی روایت تھی۔ شروع میں آپ تعمیراتی محکمہ میں گۓ لیکن پھر نائب تحصیلدار مقرر ہوئے بعد میں ا...