Skip to main content

Khwaaja Haidar Ali 'Atish': the Urdu Poet (in Hindi)



         -ज़िन्दगी:
ख़्वाजा ह़ैदर अली 'आतिश' का मुक़ाम लखनऊ स्कूल के शायरों में बहुत अहम है. आप दिल्ली के स़ूफ़ी ख़ानदान से ताल्लुक़ रखते थे. कहा जाता है कि आप के पूर्वज बग़दाद (ईराक़) से आकर दिल्ली में बस गए थे. आपके पिता ख़्वाजा अ'ली बख़्श एक स़ूफ़ी संत थे जो नवाब शुजाउद्दौला के ज़माने में दिल्ली से आकर अवध की राजधानी फ़ैज़ाबाद में बस गए थे. यहीं पर 1778 में मुग़ल पुरा मोहल्ले में आप की पैदाइश हुई थी. आपका बचपन फ़ैज़ाबाद की गलियों में ही बीता और आप की प्रारंभिक शिक्षा मदरसे में हुई लेकिन आपके सर से बाप का साया आपके बचपन में ही उठ गया था, जिसकी वजह से आप की शिक्षा दीक्षा स़ही त़रह से न हो पाई थी और आप के मिज़ाज में तेज़ी आ गई थी.
शुरू में रोज़गार के लिए आपने कई काम आज़माएं लेकिन किसी में आप का मन न लगा. कोई अंदरुनी त़ाक़त थी जो आप को शुरू से ही शेरो शायरी के लिए प्रेरित करती थी. आप तलवार बाज़ी में भी बहुत माहिर थे और अपनी इस प्रतिभा के कारण आप फ़ैज़ाबाद के नवाब मुह़म्मद तक़ी ख़ान के तलवारबाज़ों में शामिल हो गये. नवाब तक़ी ने आपके अंदर छुपे हुए शायराना हुनर को पहचाना, और आपकी  ह़ौसला अफ़ज़ाई भी की, उन से ह़ौसला पाकर आप शेरो शायरी लिखने लगे, उस वक़्त शुरू में आप का तख़ल्लुस़ (क़लमी नाम) 'मौलाई' था.
1806 में 29 साल की उम्र में नवाब तक़ी की इमा पर आप फ़ैज़ाबाद से लखनऊ आकर बस गए जो उस वक़्त उर्दू अदब का बहुत अहम मरकज़ था, लखनऊ बहुत से मशहूर शायरों की जगह थी जैसे मीर तक़ी 'मीर', 'नासिख़', 'इंशा', क़तील वग़ैरह. यहां आकर आप मुस़हफ़ी के शागिर्द बन गए जो उस वक़्त लखनऊ के बहुत ही मुअज़्ज़िज़ शायर थे, मुस़हफ़ी के एक बहुत ऊँचे दर्जे के शायर होने के बाद भी गिरोहबन्दी की वजह से उनको वहाँ वह मुक़ाम नहीं मिल पा रही था जिसके वह ह़क़दार थे. उस्ताद के अन्दर दबी आतिश उनके शागिर्द के ज़रिये फूट कर बाहर निकली, यहाँ से हैदर अली ने अपना तख़ल्लुस़ 'मौलाई' से बदल कर 'आतिश' कर लिया और अपने उस्ताद का नाम ज़माने भर में रौशन किया. फैज़ाबाद में आप फ़ारसी ज़बान में भी लिखते थे लेकिन लखनऊ में आने के बाद आप उर्दू में ही लिखने लगे साथ ही अपनी अधूरी शिक्षा दीक्षा भी पूरी की.
लखनऊ में बहुत जल्दी ही आप का शुमार चोटी के शायरों में होने लगा, लोग आपको 'नासिख़' की टक्कर का शायर मानने लगे. लखनऊ आने के कुछ वक़्त बाद ही नवाब तक़ी का इंत़का़ल हो गया था जिसके बाद आपने फिर किसी नवाब की मुलाज़मत नहीं की और न ही दरबारी शायर बने बल्कि आज़ाद रहकर ही लिखना पसंद किया. दरबारी शानो शौकत ने आप को कभी प्रभावित नहीं किया आप का मिज़ाज फ़क़ीराना ही रहा. कम आमदनी के बाद भी आपने अपने स्वभिमान को गिरने नहीं दिया, जिससे एक बार रिश्ता जोड़ा तो फिर मौत के बाद भी उसका बदल न किया. एक पुराना सा मकान ख़रीद लिया और उसी के बाहर बैठे रहते कोई ग़रीब दरवाज़े पर आ जाता तो उसे पास बिठाते उस से बातचीत करते लेकिन कोई अमीर आता तो उसे भाव न देते. ऐसे ही फ़क़ीराना अंदाज़ में ज़िंदगी गुज़ार दी लेकिन कभी किसी के आगे हाथ न फैलाया कुछ रुपए महीने लखनऊ के नवाब भेज देते उसी पर गुज़ारा करते कभी कभी फ़ाक़ा करने की भी नौबत आ जाती बाद में शागिर्दों को पता चलता तो भाग कर खाना लेकर आते और शिकायत करते कि उनसे ख़िदमत क्यों नहीं ली. आपने शादी भी की और एक बेटा और एक बेटी हुई. एक तलवार हमेशा आपकी कमर पर बंधी रहती और घर के बाहर एक घोड़ा भी हमेशा खड़ा रहता.
'नासिख़' आप के प्रतिद्वंदी शायर थे लेकिन उनसे आपको बेहद मुह़ब्बत थी कि उनके इंतिक़ाल के बाद अपने लिखना छोड़ दिया था. लोग आपको 'ग़ालिब' और 'मीर' के बाद महानतम शायर मानते हैं. गुलज़ारे नसीम के रचना करने वाले महान शायर दयाशंकर 'नसीम' आप ही के शागिर्द थे. अन्तिम समय में आपकी आँख की रौशनी जाती रही थी. आपकी वाफ़ात 1847 को लखनऊ में हुई, और आपको चढ़ाई माधो लाल स्थित आप ही के घर पर दफ़न किया गया. दोस्त मीर अली ख़लील ने आपका कफ़न दफ़न किया और आपके बाद आपके परिवार की सरपरस्ती भी की.

काम:
उर्दू अदब के फ़रोग़ देने में ख़्वाजा ह़ैदर अ'ली आतिश का किरदार बहुत अहम रहा है, आपने फ़ारसी में भी लिखा है, लेकिन आपके फ़ारसी का कलाम ज़्यादा सामने नहीं आया है. आपकी ज़ुबान बहुत जानदार रही है और अपनी शायरी में आपने प्रचलित कहावतों और मुहावरों का प्रयोग कसरत से किया है, शायरी में इस्तेमाल उनकी कुछ कहावतें आज तक आम बोलचाल में बोली जाती हैं. शायरी में बहर (छन्द) की पाबन्दी का खास ख़्याल रखते थे. अपनी शायरी में आपने जज़्बातों का इज़हार बढ़ी शिद्दत से किया है लेकिन आपके जज़्बातों में बनावटी पन नहीं था बल्कि उसमें सच्चाई की झलक मिलती थी, ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि उनमें जज़्बातों को जबरदस्ती ठूँसा गया है. ज़बान की नरमी और अल्फ़ाज़ों की बन्दिश ने आपके कलाम को बेमिसाल  बना दिया है.
लखनऊ में जहां आप रहते थे वहां आप के घर के पीछे जंगल था, आप अक्सर टहलते हुए जंगल की तरफ निकल जाते और वहां एकांत में घंटों ग़ौर व फ़िक्र करते रहते थे. यही फ़िक्र आपकी शायरी में भी नज़र आती है. आपके कलाम की एक और ख़ास़ बात ये थी कि उसमें पल पल बदलते हुए मूड को दिखाया गया है, कभी अध्यात्मिक, कभी गंभीर, कभी रोमांटिक, कभी सूफ़ियाना और कभी रंगीन मिज़ाज, ये सभी चीज़ें एक ही जगह देखने को मिल जाती. आप इंसानी प्रेम को गहराई से समझते थे और अपनी शायरी में प्रेमी और प्रेमिका के मिलन को बिल्कुल अलग तरह से दिखाने की कोशिश की है.
इमाम बख़्श नासिख़ उस ज़माने के जाने माने शायर थे जिनकी अदबी दुनिया में बड़ी इज़्ज़त थी, आप ने जब अदबी दुनिया में क़दम रखा तो जल्द ही लोग आपको उनकी टक्कर का शायर मानने लगे। नासिख़ की तरह आप के भी सैकड़ों शागिर्द बन गए आप दोनों में शायराना नोक झोंक होने लगी. एक दूसरे के मुकाबले में एक से बढ़कर एक शेर कहे गए. आतिश और नासिख़ का वह दौर उर्दू अदब का सुनहरा दौर माना जाता है जब आप दोनों के मुकाबले की वजह से बहुत उम्दा और लाफ़ानी कलाम वजूद में आए. आप उनके हम मुक़ाबिल शायर बन गए थे और बाद में शायद उनसे भी आगे निकल गए थे, लेकिन आप का नासिख़ से मुक़ाबला  केवल शायरी तक ही था निजी ज़िन्दगी में आप दोनों अच्छे दोस्त थे यहां तक नासिख़ की मौत के बाद आप ने शायरी लिखना ही छोड़ दिया था आप का कहना था अब किसके लिए लिखे और लिखे भी तो उनकी शायरी का जवाब कौन देगा.
आप ने कभी शाही दरबार से जुड़ने की कोशिश नहीं की वजह ये थी कि आप को शानो शौकत की बनावटी ज़िंदगी से चिढ़ थी बल्कि हमेशा सादा जीवन जीना ही पसंद किया इसका इससे बड़ा सबूत और क्या होगा कि शाही दरबार से बुलावा आने के बाद भी आप नहीं गए जिसकी वजह से आप को बाद में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा, आप एक तरह से टूट गए और ये टूटन आप की शायरी में भी झलकती है जिसकी वजह से आपकी शायरी को एक नई परवाज़ मिलती है, लेकिन आप ने हालातों से समझौता करने के लिए अपना मिज़ाज कभी नहीं बदला. आप अपने पीछे दो दीवान छोड़ गए जो आपकी बुलंद व बाला शायरी के सच्चे गवाह हैं:
(1) कुल्लीयाते ख़्वाजा ह़ैदर अली आतिश,
(2) दीवाने आतिश.

अहम ग़ज़लें:
☆ ग़ैरत-ए-महर रश्क-ए-माह हो तुम...
☆ दिल लगी अपनी तेरे ज़िक्र से किस रात न थी...
☆ है जब से दस्त-ए-यार में साग़र शराब का...
☆ हसरतए जल्वाए दीदार लिए फिरती है...
☆ हुबाब आसा में दम भरता हूँ तेरी आश्नाई का...
☆ ये आरज़ू थी तुझे गुल के रुबरू करते... (Read Ghazal)
☆ दिल की कुदूरतें गर इंसाँ से दूर हों...
☆ आशिक़ हूँ मैं नफ़रत है मेरे रंग को रू से...
☆ ज़िंदे वही हैं जो कि हैं तुम पर मरे हुए...
☆ ये जुनूँ होते हैं सहरा पर उतारे शहर से...
☆ ऐ सनम जिस ने तुझे चाँद सी सूरत दी है ...
☆ वो नाज़नीं ये नज़ाकत में कुछ यगाना हुआ...
☆ ऐसी वहशत नहीं दिल को कि सँभल जाऊँगा...
☆ ये किस रश्के मसीहा का मकां हैं...
☆ बर्क़ को उस पर अबस गिरने की हैं तैयारियाँ ...
☆ बलाए जाँ मुझे हर एक ख़ुश जमाल हुआ...
☆ चमन में शब को जो वो शोख़ बे-नक़ाब आया...
☆ दहन पर हैं उन के गुमाँ कैसे कैसे...
☆ वहशी थे बूए गुल की तरह इस जहाँ में हम...
☆ दीवानगी ने क्या क्या आलम दिखा दिए हैं...
☆ वहशत-ए-दिल ने किया है वो बयाबाँ पैदा...
☆ बाज़ार-ए-दहर में तेरी मंज़िल कहाँ न थी...
☆ हुस्नए परी इक जल्वाए मस्ताना है उस का...
☆ इंसाफ़ की तराज़ू में तौला अयाँ हुआ...
☆ नाज़ ओ अदा है तुझ से दिल आराम के लिए...
☆ नाफ़हमी अपनी पर्दा है दीदार के लिए...
☆ हुस्न किस रोज़ हम से साफ़ हुआ...
☆ शब-ए-वस्ल थी चाँदनी का समाँ था...
☆ सुन तो सही जहाँ में है तेरा फ़साना क्या...
☆ फ़रेबए हुस्न से गबरू मुसलमाँ का चलन बिगड़ा...
☆ पिसे दिल उस की चितवन पर हज़ारों...
☆ जौहर नहीं हमारे हैं सय्याद पर खुले...
☆ आइना ख़ाना करेंगे दिल-ए-नाकाम को हम...
☆ आख़िर कार चले तीर की रफ़्तार क़दम...
☆ मौत मांगू तो रहे आरज़ू ए ख़्वाब मुझे...
☆ मगर उसको फ़रेब नरगिसे मस्ताना आता है...
☆ क्या क्या रंग न तेरे तलबगार ला चले...
☆ कोई अच्छा नहीं होता है बुरी चालों से...
☆ कौन से दिल में मुहब्बत नहीं जानी तेरी...
☆ काम हिम्मत से जवां मर्द अगर लेता है...
☆ सूरत से बेहतर उसकी, सूरत नहीं है कोई...
☆ ख़ार मतलूब जो होवे तो गुलिस्तां मांगो...
☆ जोश व ख़रोश पर है बहारे चमन हनोज़...
☆ रुख़ व ज़ुल्फ़ पर जान खोया क्या...
                          ●●●

Comments

Popular posts from this blog

Sufi Ghulam Mustafa Tabassum: The Urdu Poet (in Urdu)

۔                                 صوفی  تبسؔم الٰہی کیوں تن  مردہ  میں جاں نہیں  آتی وہ بے نقاب ہیں تربت کے پاس بیٹھے ہیں   زندگی:           صوفی غلام مصطفی تبسؔم اردو، فارسی اور پنجابی زبان کے نامور شاعر، ادیب، نقاد اور عالم تھے۔ نصف صدی تک تعلیم و تدریس اور ادب و فن کے لیے کارہائے نمایاں انجام دینے والے صوفی تبسؔم کی پیدائش 4 اگست 1899ء کو امرتسر میں ہوئی تھی۔ جہاں ان کے بزرگ کشمیر سے آکر آباد ہوئے تھے۔ پہلے آپ کا تخلص اصغر تھا جسے بعد میں بدلکر آپ نے تبسؔم کر لیا تھا۔  صوفی تبسم کے والد کا نام صوفی غلام رسول اور والدہ کا نام فاطمہ تھا۔ آپ بچوں کے مقبول ترین شاعر تھے۔ آپ نے ایف سی کالج لاہور سے بی اے کی ڈگری حاصل کی جب کہ اسلامیہ کالج لاہور سے ایم اے فارسی کی ڈگری حاصل کی۔ ماہانہ لیل و نہار کے مدیر رہے اور براڈ کاسٹر بھی رہے۔ ٹی وی، ریڈیو سے پروگرام "اقبال کا ایک شعر" کرتے تھے۔ اس کے علاوہ کئی دیگر اداروں میں اعلیٰ عہدوں سے منسلک رہے۔ ...

Bahadur Shah Zafar: The Shayar and unfateful emperor (in Urdu)

کیا جو قتل مجھے تمنے کیا خوب کام کیا، کہ میں عذاب سے چھوٹا تمہیں ثواب ہوا۔                  — بہادر شاہ ظفر بہادر شاہ ظفر زندگی:       آپ کا اصل نام مرزا ابو المظفر سراج الد ین تھا آپ کی پیدائش 30 اکتوبر 1775ء کو دہلی میں ہوئی تھی آپ کی زندگی کا ایک لمبا عرصہ دہلی کے لال قلعہ میں گزرا تھا۔ آپ کے والد اکبر شاہ ثانی تھے جو کی خود ایک مغل بادشاہ تھے۔ آپ کی پیدائش اکبر شاہ کی ہندو بیوی لال بائی کے بطن سے 14 اکتوبر 1775 میں ہوئی تھی۔ ابو ظفر آپکا تاریخی نام ہے۔ اسی لئے انہوں نے بطور شاعر اپنا تخلص ظفر رکھا۔ ان کی تعلیم قلعۂ میں پورے اہتمام کے ساتھ ہوئی اور انہوں نے مختلف علوم و فنون میں مہارت حاصل کی۔ لال قلعہ کی تہذیبی زندگی اور اس کے مشاغل میں بھی انہوں نے گہری دلچسپی لی۔ شاہ عالم ثانی کا انتقال اس وقت ہوا جب ظفر کی عمر 31 سال تھی لہٰذا ا نہیں دادا کی صحبت سے فائدہ اٹھانے کا پورا موقع ملا۔ ان ہی کی صحبت کے نتیجہ میں بہادر شاہ کو مختلف زبانوں پر قدرت حاصل ہوئی۔ اردو اور فارسی کے ساتھ ساتھ برج بھاشا اور پنجابی میں بھی آپ کا کلام مو...

Akbar Allahabadi: the Urdu Poet (in Hindi)

                   –       तुम्हें इस इन्कलाबे दहर का क्या ग़म है ऐ अकबर,      बहुत नज़दीक हैं वह दिन कि तुम होंगे न हम होंगे.                                      —अकबर इलाहाबदी                                       अकबर इलाहाबादी ज़िन्दगी :      सय्यद अकबर हुसैन रिज़वी, जो शायर अकबर इलाहाबादी के नाम से मशहूर हैं, एक भारतीय उर्दू शायर (कवि) है जो ख़ास कर अपनी शायरी में व्यंग्य और कटाक्ष के लिए जाने जाते हैं. उनका जन्म 16 नवंबर 1846ई० को इलाहाबाद के पास एक गांव में हुआ था, उस समय देश में अंग्रेज़ो का शासन था. आप अपनी प्रारंभिक शिक्षा मदरसे (धार्मिक स्कूल) में ग्रहण की जो उस समय के अधिकांश मुस्लिम बच्चों ...